बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्यचार के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी क्रम में अब इस्लामिक कट्टरपंथी समुहों द्वारा कुछ हिंदू मंदिरों को जबरन वसूली की धमकियां दी गई हैं. धमकियों में कहा गया है कि अगर इस वर्ष दूर्गा पूजा मनानी है तो उन्हें 5 लाख बांगलादेशी टका देनें होंगे. साथ ही कहा गया है कि यदि ये पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें पूजा नहीं करने दी जाएगी.
वहीं, बीते सेमवार यानी 22 सितंबर को मदरसा के कुछ लोगों ने लक्ष्मीगंज जिले के रायपुर क्षेत्र में दूर्गा मां की मूर्ति को तोड़ दिया था. इसके अलावा बरगुना जिले भी प्रतिमाओं को नुक्सान पहुंचाया गया था. जिसके बाद इस मामले पर हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने चटगांव और खुलना में जिले के अधिकारियों के समक्ष शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के महासचिव महेंद्र नाथ का कहना है कि खुलना जिले के डाकोप कस्बे में 25 से ज्यादा मंदिरों को पांच दिवसीय उत्सव मनाने के लिए 5 लाख रुपये की मांग करते हुए धमकियां दी गई हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बांगलादेशी की मोहम्मद यूनुस सरकार ने एक तुगलकी फरमान जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि दुर्गा पूजा के दौरान अजान से पहले और नमाज के समय किसी भी प्रकार का संगीत न बजाएं.