नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नवादा जिले के सदर प्रखंड के समय गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भाजपा चिकित्सा मंच के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ भाजक पुनीता पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल कुमार सिंह ने की।
मुफ्त दवा वितरण ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर का जांच किया गया। करीब 1000 से ऊपर मरीजों को चिकित्सीय सुविधा दिया गया ।साथ में बीजेपी सदस्यता ग्रहण अभियान के तहत सदस्य बनाया गया ।इस कार्यक्रम में नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विमल प्रसाद सिंह ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर राघव राज, डॉक्टर अर्चना कुमारी, डॉक्टर मनोज कुमार एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. महेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री अनिल मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू , भाजपा उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, समाय गांव के पूर्व प्रमुख डॉ. विनय बाबू , आईटी सेल अविनाश, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार, राहुल विश्वास कुमार विशु इत्यादि ने अपना योगदान दिया। डॉ. महेश कुमार ने कहा कि गांव गांव में मुफ्त चिकित्सा सीरियल का आयोजन कर मरीजों की सुविधा दिए जाने के साथ भाजपा के सदस्य बनाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार