अररिया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान का शुरुआत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद द्वारा किए जाने के बाद सदस्य बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के पुत्र शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, प्रदेश सचिव मेदनी कृष्ण टीपू, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे सहित जिले के दर्जनों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह से राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता अभियान के खास मौके पर भाजपा जिला मंत्री राकेश विश्वास ने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा छोड़ राजद का सदस्यता ग्रहण की।जिस पर प्रदेश अध्यक्ष सहित मौजूद राजद नेताओं ने राकेश विश्वास और अन्य को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार