पूर्वी चंपारण। मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में डीएम-एसपी के नेतृत्व में गुरुवार को छापेमारी की गई।इसरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात होकर जेल के विभिन्न कैदी वार्ड की सघन तलाशी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी और तलाशी के क्रम में मोतिहारी सेंट्रल जेल में कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुई है। जेल के अंदर से कैची, चाकू, बेल्ट और मोबाइल के साथ ही कई संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं।डीएम व एसपी बरामद आपत्तिजनक सामान के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई में जुटे है।
हिन्दुस्थान समाचार