पटना। पूर्व एमएलसी एवं जदयू नेत्री मनोरमा देवी के गया स्थित घर में चल रही एनआईए की छापेमारी में टीम ने उनके आवास से भारी मात्रा में नोट बरामद किया है।
गुरुवार सुबह से एनआईए ने बिहार के गया में जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी की। करीब 5-6 घंटे की छापेमारी में एनआईए ने पूर्व एमएलसी के आवास से भारी मात्रा में नोट बरामद किया है। एनआईए ने नोटों को गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई है। एनआईए की छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नोट बरामद हुई है। एसबीआई बैंक से नोट गिनने की मशीन लाई गई है।
मनोरमा देवी के गया स्थित रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी में एनआइए की टीम ने सुबह करीब 4:30 बजे छापा मारा,जो अब तक जारी है। छापेमारी को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआईए की टीम ने उनसे सहयोग मांगा था। हमारी तरफ से उन्हें पूरा सहयोग किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार