पटना: पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण प्रसाद का मंगलवार सुबह पटना एम्स में निधन हो गया। वे 80 वर्ष से अधिक थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पटना एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव खुर्दा, मधेपुरा में किया जाएगा.
एम्स से चंद्र नारायण प्रसाद का शव पूर्णिया स्थित आवास पर लाया गया, जहां बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित तमाम पूर्णिया वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. खुद पप्पू यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है. पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचार केंद्र, मेरे प्रेरणास्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!”
पूर्णिया सांसद के निकटतम सहयोगी और जाप के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर लोकसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सपा सुप्रीमो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, यूपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष शिवपाल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता कांग्रेस शकील अहमद खान, सांसद तारिक अनवर, बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित देश के तमाम बड़े नेताओं ने अपना शोक व्यक्त किया है.
हिन्दुस्थान समाचार