राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर उनकी जासूसी कराने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे कार्यकर्ता संवाद की बैठक में सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग जासूसी करते पकड़े गए थे. एक जगह हमारी मीटिंग के अंदर सीआईडी वाले और स्पेशल ब्रांच वाले बैठे हुए थे. वो नोट कर रहे थे. पता चला कि वो सीआईडी से हैं.’
तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं, इसलिए अब मेरी जासूसी करा रहे हैं. सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग मेरी सारी कार्यक्रम पर नजर रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इतनी नजर अपराधियों पर रखी जाए तो बिहार की कानून व्यवस्था काफी सुधर आ जाती.
तेजस्वी यादव के इस आरोप पर संजय झा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो नेता खुद कोई चुनाव न जीता हो उससे मुझे कुछ सीखने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढें: ‘लालू प्रसाद बिहार में रावण-राज के प्रतीक’, सम्राट चौधरी ने साधा निशाना