कानपुर, अजमेर के बाद अब पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश करने का मामला सामने आया है. जहां, सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर लोहे की चादर रख दी गई थी. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी रेल के परिसरों में चोरी किया करते थे. लोहे की चादर रेलवे ट्रैक पर इसलिए रख देते थे, ताकि उसके टुकड़े हो जाएं. जिसके बाद इसे आसानी से ले जा सकें.
बताया जा रहा है कि लोको पायलट की नजर ट्रैक पर रखी लोहे की चादर पड़ी थी, जिसके बाद ट्रेन रोकी और फिर तुरंत इस घटना की जानकारी आरपीएफ को दी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.