समस्तीपुर: जिले के ताजपुर प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवका टोल, फतेहपुर में पढ़ने जा रहे पांच छात्राओं को एक अनियंत्रित ट्रक ने शनिवार काे कुचल दिया. घटना में दाे छात्रा की माैत माैके पर ही हाे गयी, जबकि दाे का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 के बगल में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पांचाें छात्रा घर से स्कूल जा रहीं थी. इस दाैरान एक अनियंत्रित ट्रक ने सभी काे अपन चपेट में ले लिया, जिसमें दो की मौत हो गई है, वहीं, तीन का मुसरी घरारी के निजी चिकत्सालय में इलाज किया जा रहा है. मृतक का शरीर समाचार भेजे जाने तक घटनास्थल पर है. लोगो में इस घटना से काफी रोष है एवं परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.
हिन्दुस्थान समाचार