नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से बारिश कम होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि मौसम में यह बदलाव एक दबाव से प्रभावित है जो मध्य भारत में विकसित हुआ है और उत्तर प्रदेश की ओऱ बढ़ा है. मध्य उत्तर- प्रदेश पर बने दबाव के उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के भीतर धीरे- धीरे कमजोर होकर एक स्पष्ट कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की उम्मीद है. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान तटीय बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है. सोम सेन ने बताया कि तीन-चार दिनों के बाद फिर से दिल्ली में बारिश का दौर आ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखंड में अत्याधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश , हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में बहुत भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को पश्चिम बंगाल औऱ ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार