बिहार में अपराध को लेकर विपक्ष लगातार जदयू पर हमलावर है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक हमला बोला है. उन्होंने जदयू पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधाते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक बनाने की फैक्ट्री चलाते है फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते है. 𝐂𝐌 की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते है.”
हाल ही में AK-47 मामले में बरी हुए अनंत सिंह ने सीएम नीतीश से मुलाकात की थे, इसे लेकर तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा, ”जिस कथित अपराधी को पुलिस ने घर में 𝐀𝐊-𝟒𝟕 रखवाने के जुर्म में गिरफ़्तार किया था, 𝟑-𝟒 दिन पहले उसी से मिलने 𝐂𝐌 उसके घर गए थे.”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की पार्टी के नेता अवैध पिस्तौल और बंदूक़ बनाने की फ़ैक्ट्री चलाते है फिर उन अवैध हथियारों को सरकारी अपराधियों को बेचते है।
👉 𝐂𝐌 की पार्टी के नेता शराबबंदी के बावजूद तस्करी से अपने घरों में शराब का भंडारण कर फिर पुलिस की मिलीभगत से उसे बेचते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2024
तेजस्वी ने आगे सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी बताए कि क्या यह सत्ता प्रायोजित, सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराध नहीं है?