किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज बाजार में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के बीच झड़प हो गई. घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष व एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज बाजार स्थित एक दवा दुकान के समीप सड़क किनारे लगे एक विशेष समुदाय के झंडे को असामाजिक तत्वो के द्वारा वहां से हटा दिया गया था. इसके विरोध में उक्त समुदाय के लोगों ने असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थानीय लोगों के बयान और निशानदेही पर पुलिस ने एक अभियुक्त विशाल उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर घटना स्थल से हटा दिया और उक्त स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करते हुए सघन रात्रि गश्ती का निर्देश दिया गया हैं. हालांकि ठाकुरगंज पुलिस दावा कर रही है कि फिलहाल अभी विधि-व्यवस्था सामान्य है. लोगों से अपील कर कहा की कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें.
गुरुवार को मामले में एसडीपीओ 2, मंगलेश कुमार सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि एक समुदाय के लोगों के द्वारा दूसरे समुदाय के धार्मिक झंडा को हटा दिया गया. ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर झंडे को वापस उसी स्थान पर लगा दिया है, फिलहाल दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की गई है. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में काफी अफवाह उड़ाई जा रही थी, जिसे लेकर जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने कहा कि ठाकुरगंज मामले में अफवाह फैलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. फिलहाल अभी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार