फारबिसगंज/अररिया: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये आज फारबिसगंज में लायंस नेत्रालय परिसर में चार सौ यूनिट वाले ब्लड बैंक का उद्घाटन किया. वहीं, आपको बता दें कि फारबिसगंज में लायंस क्लब के 21वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर यह सौगात शहर और जिलावासियों को मिला है अब शहर और जिले के लोगों को ब्लड के लिए कही भटकना नहीं पड़ेगा.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अररिया के फारबिसगंज में बहुत समय से स्थानीय लोगों की मांग थी जिसकी आज से लायंस नेत्रालय परिसर में ब्लड बैंक सेंटर की शुरुआत हो गई. मैं आभार व्यक्त करता हूँ लायंस परिवार का और डॉ. अजय कुमार सिंह का. वहीं, उन्होंने कहा की यह ब्लड बैंक की शुरुआत यहां के लोगों को खून के लिए अन्य जगह या पड़ोसी देश नेपाल पर निर्भर नहीं रहना होगा, क्योंकि 400 यूनिट ब्लड यहां हमेशा उपलब्ध रहेगा. वही, उन्होंने कहा की लायंस परिवार फारबिसगंज में ब्लड सेपेरेशन यूनिट अगर लगवाती है तो हम और सरकार भी इसमें भी मदद करेगी. वही, उन्होने कहा की ब्लड सेपेरेशन यूनिट लगने से जिससे लोगों के खून में जिस तत्व की कमी होगी उसे आसानी से सम्बंधित तत्त्व उपलब्ध हो सकेगा और उन्होंने कहा हम जल्द ही फारबिसगंज आएंगे और इस लायंस ब्लड बैंक और लायंस नेत्रालय का दौरा करेंगे लायंस परिवार के सभी लोग से जल्द मिलेंगे. वहीं, फारबिसगंज लायंस क्लब के ट्रस्टी डा.अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार झारखंड का लायंस क्लब का यह पहला ब्लड बैंक है. इससे पहले लायंस क्लब का बिहार झारखंड का अपना पहला डायलिसिस सेंटर भी सफलतापूर्वक चल रहा है.
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लायंस क्लब का फारबिसगंज का यह डायलिसिस सेंटर आयुष्मान भारत से जुड़ा है जिससे आयुष्मान भारत कार्डधारी बिना पैसे खर्च ही किडनी डायलिसिस करवा रहे हैं. सेंटर में दो हजार डायलिसिस होने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लायंस क्लब इससे पहले लायंस नेत्रालय आई हॉस्पिटल खोला, जहां अब तक मोतियाबिंद का 25 हजार ऑपरेशन हो चुका है. जिसमे 16 हजार से अधिक आयुष्मान भारत कार्डधारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब लगातार शहरवासियों को सौगात देने का काम कर रही है.
आई हॉस्पिटल, डायलिसिस सेंटर,विजन सेंटर, चिल्ड्रेन पार्क के बाद ब्लड बैंक का सौगात मिल रहा है, जो फारबिसगंज में मेडिकल के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा. वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम में एमएलए विद्यासागर केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, सिविल सर्जन, डॉ.संजीव कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, जयकुमार अग्रवाल, संजीव कुमार मल्लिक, अंकित अग्रवाल, अमित शर्मा, पियूष अग्रवाल, निशांत गोयल, अंकित अग्रवाल, भारती सिंह, चांदनी सिंह, नेहा राज, गुंजन सिंह, दीपक अग्रवाल, अमित शर्मा एवं सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे है.
हिन्दुस्थान समाचार