बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव अपने संवाद यात्रा पर हैं. उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत कल बुधवार को समस्तीपुर से किया. इसी बीच तेजस्वी यादव ने जनता के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो राज्य के सभी परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
तेजस्वी ने कहा, “जहां भी जा रहे हैं, लोग महंगी बिजली को लेकर परेशान दिख रहे हैं. बिहार में सबसे महंगी बिजली मिलती है. हम नया बिहार बनाना चाहते हैं. नई सोच के साथ लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं. हमलोगों की सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली बिहार के लोगों को उपलब्ध कराएंगे.”
डबल इंजन सरकार होने एवं BJP/NDA के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महँगी बिजली बिहार में मिलती है।
बिहार की जनता महँगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है।
हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी। #TejashwiYadav #RJD #Bihar pic.twitter.com/TE8raQVgKN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 11, 2024
उन्होंने आगे कहा कि लोग बिजली बिल की शिकायत लेकर हमारे पास आते हैं. सारी समस्याओं का हल इससे ही निकल सकता है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी ये बात हमने कही थी. जब हमारी सरकार आई तो इसे लागू करेंगे.