सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद ये कयास लगाया जा रहा था कि बिहार में फिर से खेला होने वाला है. लेकिन बाद में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये साफ कर दिया था कि वो एनडीए के साथ ही रहेंगे. इसे लेकर आज मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा,”नीतीश कुमार नहीं आएंगे तो नहीं आएं. तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं. पूरे राज्य में वह यात्रा करेंगे.”
तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी की आज से यात्रा शुरू हो गई है. वे कई जिलों का दौरा करेंगे. इसी बीच नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इधर नहीं आना है तो न आएं, ठीक ही है.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे. उसके बाद नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में नेत्र अस्पताल के उद्घाटन मौके पर अपनी बात कही थी. उन्होंने कहा, ”मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके (महागठबंधन) साथ चला गया था. हमारा (NDA) शुरू से रिश्ता था, 1995 से यह रिश्ता चला आ रहा है. बीच में कभी दो बार गलती हुई, मैं ‘इधर-उधर’ हुआ लेकिन अब नहीं होगा. उन लोगों का झूठा पर्चा छपता रहता है. कभी यहां तो कभी दिल्ली में.”