नई दिल्ली: भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में नरवाना विधानसभा से कृष्ण कुमार बेदी, राई से कृष्णा गहलावत, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, नारनौल से ओम प्रकाश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सूची में भाजपा ने दो मंत्रियों का टिकट काटा है. इसमें बावल सीट से बनवारी लाल और बड़खल से शिक्षा मंत्री रहीं सीमा त्रिखा शामिल हैं.
वहीं, भाजपा ने इस सूची में दो महिलाओं को भी टिकट दिया है. इसमें राई से कृष्णा गहलावत औऱ गुरुग्राम की पटौदी से बिमला चौधरी को टिकट दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. भाजपा ने अब तक 90 सीटाें वाली राज्य की विधानसभा के लिए 88 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार