रुद्रप्रयाग/सोनप्रयाग: सोनप्रयाग (मुनकटिया) भूस्खलन क्षेत्र के मलबे से आज सुबह एक और शव मिला है. इसी के साथ भूस्खलन की चपेट में आए मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई. तीन घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. सोनप्रयाग के पास बाधित मार्ग पैदल आवागमन के लिए तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है. सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है.
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा के अनुसार,सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि सोनप्रयाग से लगभग एक किलोमीटर दूर गौरीकुण्ड की तरफ हाल ही में शुरू हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे कुछ यात्री मलबे में दब गए हैं. सूचना पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व डीडीआरएफ ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि देररात तीन व्यक्ति घायलावस्था और एक अचेत अवस्था में मिला. चारों को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज तड़के रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया. एक महिला अचेत अवस्था में मिली. डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुरक्षा बलों की देखरेख में यात्रियों को सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग की ओर भिजवाया जा रहा है.
घायलों का विवरण
-जीवच तिवारी पुत्र रामचरित निवासी धनवा नेपाल (उम्र 60 वर्ष)
– मनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी वेस्ट बंगाल (उम्र 30 वर्ष)
– छगनलाल पुत्र भक्त राम निवासी राजोत जिला धार मध्य प्रदेश (उम्र 45 वर्ष)
मृतकों का विवरण
-गोपाल पुत्र भक्तराम निवासी जीजोड़ा पो. राजोद जिला धार मध्य प्रदेश (उम्र 50 वर्ष)
– दुर्गाबाई खापर पत्नी संघन लाल निवासी नेपावाली, जिला घाट, मध्य प्रदेश (उम्र 50 वर्ष)
-तितली देवी पत्नी राजेंद्र मंडल निवासी ग्राम वैदेही जिला धनवा नेपाल (उम्र 70 वर्ष)
– भारत भाई निरालाल पुत्र निरालाल पटेल निवासी ए 301 सरदार पैलेस करवाल नगर खटोदरा सूरत गुजरात (उम्र 52 वर्ष)
-समनबाई पत्नी शालक राम निवासी झिझोरा जिला धार मध्य प्रदेश (उम्र 50 वर्ष)
हिन्दुस्थान समाचार