बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का आज मंगलवार को आभार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. वे देर रात समस्तीपुर लिए कल रवाना हो गए थे, यहां से वे यात्रा की शुरुआत करेंगे. तेजस्वी यादव जिलों के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझेंगे. साथ ही संगठन को और भी मजबूत बनाने पर विचार किया जाएगा.
आभार यात्रा का उद्देश्य
तेजस्वी यादव की आभार यात्रा में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी. वे भारत में जातीय जनगणना हो इसकी मांग करेंगे. साथ ही आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाला जाए इसकी मांग करेंगे. इसके अलावा बिहार सरकार और केंद्र की असफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे.
तेजस्वी यादव 17 महीने के डिप्टी सीएम के तौर पर अपने किए गए कामों के बारे में जनता को बताएंगे. तेजस्वी अपने इस कार्यक्रम के पहले चरण में 4 जिलों का दौरा करेंगे, जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. उनका आज समस्तीपुर के टाउन हॉल में कार्यक्रम है. तेजस्वी 10-11 समस्तीपुर में रहेंगे, 12-13 दरभंगा में कार्यक्रम, 14-15 मधुबनी और 16-17 सितंबर को मुजफ्फरपुर में यात्रा पर रहेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि आभार यात्रा से न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा, बल्कि आम लोगों का भी समर्थन मिलेगा. आज से हम लोग पूरे बिहार में घूमेंगे. पहले चरण में 17 सितंबर तक लोगों के बीच रहेंगे. नवंबर और दिसंबर में संगठन को मजबूत करने के लिए एक बार फिर से घूमेंगे.”