बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. दरअसल, मुख्यमंत्री बाढ़ इलाके में दो सरकारी इमारत का उद्घाटन करने आए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही उनका काफिला वापस लौट रहा था. उसी दौरान तेज हवा के झोंके से कपड़े से बना गेट गिर गया. हालांकि इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.
मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने गेट को जल्दी ही सीधा कर दिया. इस घटना को सीएम नीतीश की सूरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हो रहा है.