राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. जहां, बेखौफ अपराधियों ने आज सोमवार को बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना पटना सिटी के चौक शिकारपुर स्थित रामदेव सामुदायिक भवन के पास की है. जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर मनोज कमलिया गेट के पास पहुंचे ही थे इतने में बदमाशों ने उनपर दाबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि सुबह-सुबह बदमाशों ने श्याम सुंदर पर गोली चला दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई है, आरोपी की पहचान की जा रही है.
उन्होंने बताया, “सुबह लगभग सवा छह बजे सूचना प्राप्त हुई कि नई नई सड़क सिटी पुल रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति, जिसका नाम मुन्ना शर्मा है, जिन्हें अपराधियों ने गोली मार दी है. परिजन उनके अस्पताल लेकर गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.”
आज दिनांक 09.09.24 को #चौक थानांतर्गत एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल एवं ईलाज के क्रम मे मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा घटनास्थल एवं आस-पास के #CCTV_फुटेज का अवलोकन करते हुए घटना की जाँच एवं अपराधियो की पहचान की जा रही है।
अग्रतर कार्रवाई के संबंध मे… pic.twitter.com/twa7ZarPYM
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) September 9, 2024