केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर है. जेपी नड्डा का आज दूसरा दिन है. पटना में शनिवार को उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और अरदास किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
#WATCH | Bihar: BJP national president and Union Minister JP Nadda offers prayers at Gurudwara Patna Sahib in Patna pic.twitter.com/6fBL7UQdcn
— ANI (@ANI) September 7, 2024
इसके बाद जेपी नड्डा खाजेकला घाट के पास एक दलित बस्ती में पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया. उन्होंने 25 लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे.
जेपी नड्डा का आज पटना, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम है. जेपी नड्डा पटना पटनासिटी के खाजेकलां में एक कार्यक्रम में शामिल हाेंगे. इसके बाद वे पीएमसीएच का निरीक्षण करेंगे. वे दरभंगा के शोभन में बनने वाले एम्स के निरीक्षण के लिए वहां जायेंगे. इसके बाद मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जाएंगे, जहां वे कैंसर संस्थान और पीकू इंसेंटिव यूनिट का निरीक्षण करेंगे और अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का उद्घाटन भी करेंगे.