Paris Paralympic 2024
भारत के प्रवीण कुमार ने इतिहास रच दिया है. पैरिस पैरालंपिक ने पुरुषों की ऊंची कूद T64 स्पर्धा में भारत के नाम एक स्वर्ण पदक जीतकर देश के पदकों की संख्या बढ़ा कर 26 तक पहुंचा दी है. बता दें कि कुमार ने पैरिस पैरालंपिक में 2.08 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. भारत का पैरिस पैरालंपिक में बेहद सराहनीय प्रदर्शन रहा है. सभी पदक विजेताओं पर हमें गर्व है. पिछले टोक्यो पैरालंपिक की तुलना में इस बार देश ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक जीत लिए हैं.
बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड
उन्होंने 2.08 मीटर के बार सेट को पार करके अपना लगातार दूसरा पैरालंपिक पदक, एक व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और एक नया एशियाई रिकॉर्ड हासिल किया. गौरतलब यह है कि उन्होंने 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में 2.07 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके रजत पदक जीता था.
कौन है प्रवीण कुमार?
यूपी के नोएडा के 21 वर्षीय एथलीट प्रवीण कुमार मरियप्पन थंगावेलु के बाद पैरालंपिक हाई जंप प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. बता दें कि प्रवीण अपने पहले प्रयासों में ही 2.08 मीटर की विजयी कूद सहित अपने पहले पांच लक्ष्यों को पार करने में सफल रहे.