Haryana Assembly Elections 2024
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी (Congress Patty) में शामिल हो गए हैं. पार्टी में ज्वाइन होने से पहले दोनों कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके दिल्ली आवास पहुंचे.
#WATCH दिल्ली: बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/FYsRHunc0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी पवन खेड़ा, पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद रहें. आपको बता दें, दोनों रेसलर ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह फैसला लिया है.
#WATCH कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, "मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं… कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी।… pic.twitter.com/hzBPFCriyy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि ‘मैं कोशिश करुंगी कि आपकी उम्मीदों पर खड़ी उतरूं. मैं कांग्रेस का दिल से शुक्रिया करती हूं बुरे समय में ही पता चलता है कि आखिर आपके साथ कौन हैं? जब हम प्रदर्शन कर रहे थे, उस दौरान बीजेपी को छोड़ सभी पार्टी हमारे साथ थी. मैं हर उस महिला के साथ खड़ी हूं जो अपने आपको असहाय समझती है. मैं आज एक नई पारी की शुरूआत कर रही हूं, हमारी लड़ाई अभी जारी है,न हम डरेंगे और न ही पीछे हटेंगे. हमें लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी.’
ऐसा कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट को चरखी दादरी, बढ़ाडा या जुलाना सीट से लड़ सकते हैं. वहीं, बजरंग पूनिया को सोनपीत जिले के अंतंर्गत आने वाली एक विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. हालांकि उन्होंने बादली सीट चुनाव लड़ने की ईच्छा जताई है.