मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल में घर वापसी का मामला सामने आया है. जहां 8 लोगों ने सनातन धर्म अपनाकर घर वापसी कर ली है. इसमें 5 ईसाई और 3 मुस्लिम शामिल है.
दरअसल, भोपाल के रहने वाले ईसाई और मुस्लिम को लंबे समय से सनातन में आस्था था. इसी को लेकर उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का फैसला लिया. इसके बाद हिन्दू संगठन ने भोपाल के एक मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. जहां उन्होंने विधि-विधान से साथ घर वापसी कर ली.
घर वापसी करने वालों में फरहत परवीन, रफीक, दानिश, विक्टर, पीटर, ऐली, कैरोलिन और मैरी शामिल है. सनातन अपनाने के बाद फरहत- रश्मि, दानिश- दक्षित, रफीक- रवींद्र, विक्टर- वीरेंद्र, पीटर- फूलचंद, कैरोलिन- किरन, ऐली- अंशु और मैरी अब मेघा बन गई है.