हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने घुसपैठ, बांग्लादेशी रोहिंग्याओं की अवैध बसाहट को लेकर विधानसभा में जो बयान दिया था. अब उसी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को घेरते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, जब हम NRC की बात करते हैं तो राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं, लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सदन में कांग्रेस के मंत्री कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए और लोगों को इसका सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए, यानी NRC होना चाहिए.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा “NRC की जरूरत सिर्फ बिहार के 4 जिलों में नहीं बल्कि पूरे बिहार, देश में है। अगर NRC लागू नहीं हुआ तो भारतवंशी ही खत्म हो जाएंगे. बांग्लादेश के घुसपैठिए, रोहिंग्या जैसे अवैध घुसपैठ को लेकर हिमाचल के मंत्री मुख्यमंत्री की उपस्थित में खुद बोल रहे हैं. अगर गलत बोल रहे हैं तो वो जवाब दें, नहीं तो राहुल गांधी को चाहिए कि वो स्पष्ट करें. एनआरसी की जरूरत है.”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के विधानसभा में दिए गए बयान पर कहा, "जब हम NRC की बात करते हैं तो राहुल गांधी इसका विरोध करते हैं लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सदन में कांग्रेस के मंत्री कह रहे… pic.twitter.com/MA5sdS2L3T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
अनिरुद्ध सिंह ने कहा “आज राज्य में कैसे हालात बन रहे हैं. रोज नए लोग यहां आ रहे हैं. जिनका कोई अता पता ही नहीं है. क्या ये रोहिंग्या मुसलमान हैं? मैं खुद एक दो लोगों को जानता हूं जो बांग्लादेश से आए हैं. उनका वेरिफिकेशन होना चाहिए. यहां पर 190 लोग हैं, जो रजिस्टर्ड हैं तो 1900 कैसे हो गए?” अनिरुद्ध सिंह के इसी बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है.”