अररिया जिला राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर अमित पूर्वे का मनोनयन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आदेश पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने अमित पूर्वे को मनोनयन पत्र सौंपा.
अमित पूर्वे अररिया जिला राजद इकाई में दो बार उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे हैं. पटना स्थित पार्टी कनप्रदेश कार्यालय में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रमंडल प्रभारी अरुण कुमार, प्रमंडल सह प्रभारी जितेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी में अमित पूर्वे को जिलाध्यक्ष का मनोनयन पत्र सौंपा गया.
इधर राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे को बनाए जाने पर पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, जिलाध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश सचिव मेदनी कृष्णा टीपू, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद,पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वमोहन यादव, विजय सिंह यादव,अविनाश मंगलम, महानंद विभु, मनोज विश्वास,रामनारायण विश्वास,अरुण यादव,क्रांति कुंवर, राजेश यदुवंशी,वाहिद अंसारी,आयुष अग्रवाल, डॉ. राकेश कुमार यादव, धनंजय यादव, प्रदीप मंडल, चंदन सिंह यादव, सरोज सिंह, प्रो.साबिर इदरीश, राजकुमार महतो, पिंटू महतो, विमल मंडल, राजू स्वर्णकार, मो. बशीरउद्दीन,अनिल कुमार,तरुण कुमार,रूपेश कुमार,बजरंग बिहारी, रेहान आलम,मनीष राणा,सदाब आलम आदि ने बधाई दी और उम्मीद जताई कि अमित पूर्वे के मनोनयन से राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ मजबूत होगी और बड़ी संख्या में व्यवसायी और कारोबारी भी पार्टी से जुड़ेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार