अटलांटा: अमेरिका में जॉर्जिया के अपालाची हाई स्कूल में बुधवार को 14 वर्षीय छात्र ने गोलीबारी कर चार लोगों की जान ले ली. इस गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए. घायलों में आठ छात्र और एक शिक्षक है. पुलिस जांच अधिकारी ने कहा है कि आरोपित संदिग्ध छात्र से गोलीबारी की ऑनलाइन धमकी के संबंध में स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने करीब एक साल पहले भी पूछताछ की थी.
जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक क्रिस होसी ने बताया कि मृतकों में 14 वर्षीय मेसन शेरमेरहॉर्न और क्रिश्चियन एंगुलो, 39 वर्षीय प्रशिक्षक रिचर्ड एस्पिनवाल और 53 वर्षीय क्रिस्टीना इरिमी शामिल हैं. बैरो काउंटी शेरिफ ज्यूड स्मिथ ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. इस घटना पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को गोलीबारी की जानकारी दी गई है. उल्लेखनीय है कि इस हाई स्कूल में लगभग 1,800 बच्चे पढ़ते हैं. यह स्कूल अटलांटा शहर से लगभग 40 मील उत्तर-पूर्व के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है.
हिन्दुस्थान समाचार