बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के विधान पार्षद संजय सिंह ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा ठोक दिया है. संजय सिंह ने अपने सरकारी आवास पर बाढ़ से आए अपने समर्थकों की मौजूदगी में इसकी घोषणा कर दी है. जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के बाढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी के लिए चिंता का विषय है.
‘बाढ़ से ही लड़ेंगे चुनाव’- संजय सिंह
संजय सिंह ने कल बुधवार को अपने आवास पर राजपूत समाज के लोगों के साथ बैठक की थी. उस मीटिंग में संजय सिंह ने कहा था कि हम चुनाव लड़ेंगे और बाढ़ से ही लड़ेंगे.आप लोग चिंता मत करिए. जब मन बन जाता है तो आगे जंग के मैदान में क्या होगा इससे घबराना नहीं चाहिए. युद्ध के मैदान में कूद गए हैं तो अंत तक लड़ते रहेंगे. अब उनके इस घोषणा के बाद सियासी भूचाल आ गया है.
उन्होंने कहा, “हम लड़ेंगे चिंता मत कीजिए. बाढ़ से ही लड़ेंगे, एट एनी कॉस्ट लड़ेंगे. 2025 में बाढ़ से ही लड़ेंगे, इतना जान लीजिए. आप लोग विश्वास कीजिए. जब मन बन जाता है ना तब आगे क्या. युद्ध के मैदान में कभी घबराना नहीं चाहिए. युद्ध के मैदान में जब जुट गए हैं तो अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे, आप लोगों का आशीर्वाद रहा तब.”
BJP की प्रतिक्रिया
वहीं, संजय सिंह के ऐलान के बाद मौजूदा बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है. वैसे NDA में बाढ़ सीट पर कोई हिस्सेदारी नहीं है, लेकिन यहां लोकतंत्र है, जहां किसी को किसी भी पार्टी से या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरा अधिकार होती है.
बता दें कि 2020 में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के बाद बाढ़ सीट बीजेपी के खाते में आई थी. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन अब जेडीयू एमएलसी के एकतरफा घोषणा के बाद न केवल नीतीश कुमार को खतरें में डाल दिया है, बल्कि जेडीयू और बीजेपी के बीच टकराव भी पैदा कर सकता है.