पटना: बेगूसराय जिले में आज गुरुवार सुबह ट्रक व स्कूली वैन की टक्कर हो जाने से 16 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक माउंट कार्मेल स्कूल की गाड़ी 16 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान ट्रक से स्कूल वैन की टक्कर हो गयी. जिसमें स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे जख्मी हो गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां दुर्घटना हुई, वहां कट प्वाइंट है. स्कूल की गाड़ी सही दिशा से जा रही थी, जिसे पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी. रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी बच्चों को करीबी ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद 14 बच्चों को घर भेज दिया गया. दो बच्चों की स्थिति गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार