नई दिल्ली: देश को मानसून की बारिश से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और हरियाणा समेत कई राज्यों में आज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने कहा है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. दोनों राज्यों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमानके मुताबिक, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार हैं. इससे एक दिन पहले भी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई है. इससे तापमान में गिरावट आई है. आज राजधानी दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. विभाग का कहना है कि उत्तराखंड और राजस्थान में आठ सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, असम, मेघालय, झारखंड और अंडमान एवं निकोबार में अगले दो दिन मूसलाधार बरसात होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, सिक्किम, बिहार और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.
हिन्दुस्थान समाचार