Teachers Day 2024
आपने कबीर का ये दोहा तो जरूर सुना होगा… ‘गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविंद दियो बताय’. इन पंक्तियों में गुरू के प्रति शिष्य का आदर और जीवन में टीचर्स की अहमियत साफ-साफ झलकती है.
एक गुरू ही होता है जो माता-पिता के बाद अपने शिष्य को सफलता की सीढ़ी चढ़ते देखना चाहता है. अपने शिष्य के वर्तमान को संवारने के साथ-साथ गुरू उसके भविष्य को बनाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं.
समाज में हमारे शिक्षकों की भूमिका अहम हैं. शिक्षक सिर्फ विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान की ही नहीं देते वो अपने शिष्यों को चरित्रवान, सकारात्मकवादी और उच्चदृष्टिकोण के साथ-साथ एक बेहतरीन नागरिक बनाने में मदद करते हैं. जब उनका कोई शिष्य सफल होकर अपने क्षेत्र में नाम रोशन करता है. वो दिन गुरू के लिए स्वर्णिम होता है. वहीं जब कोई छात्र गलत रास्ते पर चला जाता है. तो उसी गुरू को सबसे अधिक पीढ़ा होती है.
यही कारण है कि हर कोई गुरू का आदर और सम्मान करता है. शिक्षकों का आभार जताने के लिए आज ही के दिन 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इसी दिन हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस है. उन्हीं की जयंती पर हर साल राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है. वैसे दुनियाभर में 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
कब से हुई शिक्षक दिवस की शुरूआत
साल 1962 में डॉ. राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने. इससे पहले वो भारत के उपराष्ट्रपति थे. राष्ट्रपति बनने के बाद उनका जन्मदिन मनाने के कुछ छात्र उनसे मिलने पहुंचें और उसने जन्मदिन मनाने का अनुरोध करने लगे. इस पर डॉ. राधाकृष्णन ने उन्हें यह सुझाव दिया कि उनका जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका इस दिन को शिक्षकों को समर्पित करना है और इस तरह डॉ. राधाकृष्णन के एक विचार से भारत में शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई. तभी से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं. इस बार टीचर्स डे की थीम ‘शिक्षकों को सतत विकास के लिए सशक्त बनाना’ रखी गई है.
PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शिक्षकों का आभार जताया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह एक्स हैंडल पर लिखा, ”शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं. यह युवा दिमाग को आकार देने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है. डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.”
Best wishes on #TeachersDay, an occasion to express gratitude to all teachers who shape young minds.
Tributes to Dr. Radhakrishnan on his birth anniversary. pic.twitter.com/ORfl2iCJat
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
राष्ट्रपति मुर्मू ने शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश भर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, यह दिवस महान शिक्षाविद्, दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का दिन है. यह दिवस संपूर्ण देश के लिए प्रेरणा का महान स्रोत है. मुर्मू ने इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।.
हिन्दुस्थान समाचार