पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट धड़ाधड़ मेडल लाए जा रहे हैं. भारत की झोली में 21वां मेडल आ चुका है. भारतीय पैराएथलीट सचिन सरजेराव खिलारी ने धमाल मचा दिया है. सचिन ने मेन्स शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल जीता है. सचिन सरजेराव खिलारी ने फाइनल मैच में अपने दूसरे प्रयास में 16.32 मीटर का थ्रो किया.
इस इवेंट में कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने गोल्ड मेडल जीता. स्टीवर्ट का बेस्ट थ्रो 16.38 मीटर रहा. वहीं क्रोएशिया के बाकोविक लुका (16.27 मीटर ) ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारत के ही मोहम्मद यासर आठवें और रोहित कुमार नौवें नंबर पर रहे.
बता दें सचिन खिलारी महाराष्ट्र के सांगली जिले से ताल्लुक रखते हैं. सचिन 9 साल की उम्र में वह एक साइकिल दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके कारण उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया. बावजूद इसके उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाया. शुरुआत में उन्होंने भाला फेंकना शुरू किया, लेकिन कंधे की चोट के बाद उन्होंने शॉट पुट को चुना. जिसके बाद उन्होंने पिछे मुड़कर नहीं देखा. बता दें भारत अब तक 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.
ये भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024: पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा में अजीत ने रजत, सुंदर ने जीता कांस्य