पटना: बिहार में खगड़िया लोकसभा सीट से लोजपा (आर) के सांसद सांसद राजेश वर्मा के निजी मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्त बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के निजी मोबाईल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में उनके निजी सचिव विकास कुमार नयाटोला बलुआही, थाना-जिला-खगड़िया ने बीते 28 अगस्त को लिखित आवेदन खगड़िया साईबर थाना में दिया था.
मामले के संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. दिशा-निर्देश के अनुपालन के क्रम में तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर खगड़िया साईबर थाना पुलिस एवं डीआईयू, खगड़िया के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल को बरामद करते हुए अभियुक्त बिट्टू कुमार को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि घटना के वक्त वह नोएडा, उत्तर प्रदेश में था, एवं इनके द्वारा नशे के हालत में कॉल किया गया था. सभी पहलुओं पर अग्रत्तर अनुसंधान जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त का बिट्टु कुमार पे.-सिकन्दर यादव, थाना-अलौली, जिला-खगड़िया का निवासी है.
हिन्दुस्थान समाचार