बिहार के छपरा जिले में कल रात एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां महावीरी अखाड़ा में ऑर्केस्ट्रा के दौरान छज्जा गिरने सरने से 100 लोग घायल हो गए है. जानकारी के अनुसार जिले में इसुआपुर मेले में ऑर्केस्टा बुलाया गया था. इसमें हजारों की संख्या में लोगों भीड़ जुटी थी. इसी दौरान एक घर का छज्जा गिर गया, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बात अफरा-तफरी मच गई.
सभी घायलों को इलाज के लिए इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कई लोगों को उपचार के बाद भेज दिया गया. इस घटनी का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.