बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कल मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकारत की थी. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने आज बुधावार को RJD के MP,MLA, MLC के साथ बैठक कर रहे है. इस मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी और संगठन के सभी बड़े पदाधिकारियों को मौजूद है.
ये बैठक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के एजेंडे के साथ ही रोजगार, जातीय जनगणना, समेत अन्य तमाम मसलों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने सांसदों विधायकों और पार्षदों के साथ चर्चा करेंगे. साथ ही पूरे देश में जातिय जनगणना करवाने को लेकर बातचीत होगी. लालू यादव जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं. दो दिन पहले ही राजद के कार्यकर्ता धरने पर बैठे थे.