दंतेवाड़ा: छत्तीसगड़ के दंतेवाड़ा जिले के पुरंगेल वनक्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए सभी 9 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गए हैं. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मुताबिक जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में बैलाडीला पहाड़ी की तलहटी में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30-35 नक्सलियों की उपस्थिति की गुप्त सूचना के बाद लोहा गांव की तरफ से डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ यंग प्लाटून, सीआरपीएफ 111वीं बटालियन की अलग-अलग टुकड़ियों को सोमवार रात को सर्चिंग पर रवाना किया गया था. मंगलवार सुबह पुरंगेल वनक्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को आता देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी इसका जवाब दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में 09 नक्सली मारे गए. सभी 9 नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गए हैं. इसके अलावा मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक समेत विस्फोटक बरामद किए गए हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.
Chhattisgarh: 9 Naxals killed in encounter with forces, automatic weapons recovered
Read @ANI Story | https://t.co/C85T538lPi#Chhattisgarh #Naxals #Encounter pic.twitter.com/ZCfMlzHTW0
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2024
पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसी सूचना के आधार पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो नक्सलियों ने आज सुबह करीब 6 बजे फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें 9 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं. सर्च आपरेशन जारी है. विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद मिलेगी.
हिन्दुस्थान समाचार