जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मार्ग पर अचानक लैंडस्लाइड हो गया. इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं एक लड़की घायल बताई जा रही है. घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है. हालांकि यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है. दूसरे रूट से यात्रा जारी है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने पुष्टि की है कि मंदिर के रास्ते पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि माता के भवन से तीन किलोमीटर आगे पंची के पास मार्ग पर दोपहर करीब 2.35 बजे भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपर बने लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पहले 15 अगस्त को दक्षिणी देवरी के पास श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए पवित्र मंदिर की यात्रा अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी.
ये भी पढें: पप्पू यादव कैश से भरा बैग लेकर पहुंचे रुपौली, बाढ़ पीड़ितों को बांटे पैसे, सरकार पर कसा सिकंजा