पटना में बख्तियारपुर के टेका बीघा स्थित घोबा में नदी में स्नान करने गये चार बच्चे डूब गये. घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए बच्चों की तलाश की जा रही है.
बताया गया है कि बख्तियारपुर के टेका बीघा स्थित घोबा नदी में आठ बच्चे नहाने गये थे. नहाने के दौरान छह बच्चे गहरे पानी में डूब गए. इनमें दो को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि चार पानी में लापता हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीडीपीओ अभिषेक सिंह पहुंचे हैं और स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों की खोजबीन शुरू की. सीडीपीओ ने बताया कि पटना से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार