बिहार में LJP(RV) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपनी एक गलती के कारण चर्चा में आ गए हैं. दरअसल चिराग पासवान की कार का ऑटोमैटिक चालान काटा गया है. ये चालान कार ओवर स्पीड होने का कारण काटा गया है. चिराग पासवान जब पटना से हाजीपुर जा रहे थे, उसी दौरान टोल प्लाजा पर उन्होंने कार को ओवर स्पीड करके के गलती कर दी. चिराग ने कहा कि जुर्माना भर दिया जाएगा.
बता दें कि बिहार परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और चालान भरने के लिए ऑटोमेटिक E-Detection System शुरू किया गया है. जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा. इस नए नियम की शुरुआत 18 अगस्त से ही शुरू हो गई है. कई नेशनल हाईवे पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं, जो भी गाड़ियां यहां से गुजरती है, उसका फिटनेस, पोल्युशन और इंश्योरेंस के फेल होने या ओवर स्पीड पकड़े जाने पर सीधे गाड़ी मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान भेज दिया जाता है.