अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ की घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से उसका इंतजार कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार से फैन्स का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के टीजर और रिलीज को लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन ने बड़ा अपडेट दिया है.
फिल्म भूल भुलैया-3 में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी एक साथ नजर आएंगे. दर्शक इस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया के टीजर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कार्तिक आयरन ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की और कहा कि फिल्म का टीजर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ वर्ष 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. तभी से इस फिल्म के तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया-3’ की डिमांड हो रही थी. कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ इस दिवाली रिलीज होगी. भूल भुलैया-3 के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि, ‘मैं दिवाली पर भूल भुलैया-3 के स्क्रीन पर आने को लेकर काफी उत्साहित हूं.’
हाल ही में एक इवेंट में एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया-3 काे लेकर कहा कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि टीजर देखने के लिए प्रशंसकों का इंतज़ार जल्द ही खत्म हो जाएगा. कार्तिक ने कहा, “फिल्म का टीजर कुछ ही दिनों में फैंस के सामने आ जाएगा. फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है, इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं. टीजर बहुत अच्छा बनाया गया है.”
कार्तिक आर्यन ने कहा, “पूरी टीम ने फिल्म देखी है और हर कोई इसे लेकर बहुत खुश और सकारात्मक है. फिल्म काे अंतिम रूप दिया जा रहा है और भूल भुलैया- 3 का टीजर, ट्रेलर और गाने जल्द ही सामने आएंगे. पहले फिल्म का टीज़र होगा कुछ ही दिनों में आप सभी के लिए ट्रेलर, गाने और फिर फिल्म उपलब्ध होगी.” कार्तिक के इस अपडेट के बाद इस फिल्म काे लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है.
हिन्दुस्थान समाचार