केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बेगूसराय के बलिया में हमला हुआ है. बलिया में जनता दरबार के हॉल से निकलने के दौरान एक युवक ने उनपर हमला किया. आरोपी ने गिरिराज सिंह को मुक्का मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हालांकि उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हमलावर की पहचान लखमिनिया निवासी वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी के रूप में हुई है.
जनता दरबार के बाद जब गिरिराज सिंह वहां से बाहर जा रहे थे, उसी दौरान शहजादुज्जमा ने माइक पकड़कर कुछ अनाप-शनाप बोलने लगा. जिसका बीजेपी कार्रयकर्ताओं ने विरोध भी किया. इसी बीच आरोपी ने अचानक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा. वो इतना उग्र हो गया कि केंद्रीय मंत्री पर हाथ उठाने की कोशिश की. हालांकि उसके वार से गिरिराज सिंह बच गए.
इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने फौरन शहजादुज्जमा को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि आरोपी ने हमला क्यों किया?