नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला जारी रहा. आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के नए रिकॉर्ड के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से शेयर बाजार की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव भी होता रहा. इसके बावजूद शेयर बाजार ऑल टाइम हाई क्लोजिंग के नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान रियल्टी, फार्मास्यूटिकल और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही. इसी तरह ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, आईटी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स आज दबाव में कारोबार करता नजर आया. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.75 प्रतिशत की छलांग लगा कर आज के कारोबार का अंत किया.
आज बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 464.47 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 462.56 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.91 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,045 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,239 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,687 शेयरों में गिरावट का रुख रहा. वहीं, 119 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,349 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,373 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 976 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 502.42 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 82,637.03 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा. मुनाफा वसूली का दबाव बनने के कारण इस सूचकांक की चाल में गिरावट भी आई। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक फिसल कर 82,256.02 अंक के स्तर तक गिर भी गया. हालांकि खरीदारी के जोर की वजह से ये सूचकांक पूरे दिन हरे निशान में ही कारोबार करता रहा. दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 231.16 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 82,365.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 97.75 अंक की छलांग लगा कर ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ 25,249.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में इस सूचकांक में भी गिरावट आई, लेकिन खरीदारों ने लगातार अपना जोर बनाए रखा, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में ज्यादा कमजोरी नहीं आई. उतार-चढ़ाव के बीच ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 116.40 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 25,268.35 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. पूरे दिन हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी 83.95 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 25,235.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 2.25 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.93 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.73 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.62 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 1.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, टाटा मोटर्स 0.92 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.74 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.66 प्रतिशत, आईटीसी 0.63 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
हिन्दुस्थान समाचार