सीएम नीतीश कुमार आज गुरुवार को राजगीर पहुंचे. जहां उन्होंने 90 एकड़ में फैले इंटरनेशनल स्रोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने राज्य खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, जयंत राज, सुरेंद्र मेहता भी मौजूद रहें.
Rajgir, Bihar to host the 8th Women's Asian Champions Trophy Hockey India will host the marquee event in the Asian Hockey calendar at the newly-developed Rajgir Hockey Stadium from 11th to 20th November~
Read more : https://t.co/SU6LMf6FxY pic.twitter.com/N51eX5q6uW— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 29, 2024
इस अकादमी में हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्विमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, लॉन टेनिस, कुश्ती, एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम,भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, बिलियर्ड्स, साइकिलिंग आदि खेलों के लिए इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम बनाया गया है.
खेल विश्वविद्यालय में 300 लड़के, 150 लड़की और 45 प्रशिक्षकों के लिए हॉस्टल भी होगा. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की अभ्यास सुविधा के साथ-साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों में यूजी और पीजी डिग्री भी दी गई.