रायपुर/नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. मारे गए तीनों नक्सली महिला हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं, सर्च अभियान जारी है.
हिन्दुस्थान समाचार