राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार सुबह-सुबह तेज बारिश हो रही है. एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर कई लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि झमाझम बारिश से कई इलाकों में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड, धौला कुआं के पास शंकर विहार समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. इससे यातायात काफी बाधित रही. जलभराव के कारण मजबूरी में सड़क से गुजर रहे हैं.
भारी बारिश से दिल्ली कैंट के परेड रोड अंडरपास सड़क पर जलभराव हो गया है. धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है.
#WATCH | Delhi: Following incessant heavy rainfall in the National Capital, waterlogging and traffic jams are being seen in many places. Visuals from Shankar Vihar near Dhaula Kuan. pic.twitter.com/mre3TZcR4A
— ANI (@ANI) August 29, 2024
मौसम विभाग के अनुसार आज बदरा छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश होगी. IMD ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.