कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की वारदात पर अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान सामने आया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने महिलाओं के प्रति अत्याचार की कड़ी निंदा की साथ ही सभ्य समाज के लिए इसे घातक बताया. राष्ट्रपति ने कहा, अब बहुत हो गया. वह इस घटना से निराश और डरी हुई हैं. बता दें कोलकाता कांड के बाद पहली बार राष्ट्रपति मुर्मू का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के बाद ऐसा लगता है हमें सामूहिक तौर पर भूलने की बीमारी हो गई है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों-बहनों पर ऐसे अत्याचार की इजाजत नहीं दे सकता. प्रेजिडेंट ने पश्चिम बंगाल सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी किसी जगह में छिपे हुए थे. उन्होंने समाज से ईमानदार और आत्मनिरीक्षण’ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब समाज को खुद से कुछ कठिन सवाल पूछने का समय आ गया है.