पटना/सीतामढ़ी: बिहार में सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर गांव (तेलियाही) में बुधवार को तालाब से एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले. आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी में अनबन के चलते उसने बच्चों संग तालाब में कूदकर जान दे दी.
गांव के लोगों का कहना है कि महिला ने तीनों बच्चों के संग तालाब में कूदकर जान दी है. महिला घर पर इन्हीं तीनों बच्चों के साथ अकेले रहा करती थी. उसका पति लुधियाना में सिलाई करता है. घटना का कारण पति-पत्नी में अनबन बताया जा रहा है. महिला की पहचान गांव के संजीव कुमार की 32 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई है. तीनों बच्चों में 6 वर्षीय आर्यन, 4 वर्षीय सुशांत और डेढ़ वर्षीय हिमांशु हैं.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या की बिंदु पर पुलिस कर रही जांच-पड़ताल कर रही. उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम महिला का पति के साथ विवाद हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार