हावड़ा: पश्चिम बंग छात्र समाज के आह्वान पर मंगलवार को नवान्न अभियान को लेकर कोलकता और हावड़ा के कई इलाकों में तनाव रहा. ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश सचिवालय नवान्न की ओर बढ़ रही प्रदर्शनकारियों की रैली को हावड़ा ब्रिज के सामने बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरकेडिंग तोड़ दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया साथ में पुलिस की ओर से कई राउंड आंसू गैस पर गोली छोड़े गए.
#WATCH | West Bengal: Protests continue at Howrah Bridge, as part of 'Nabanna Abhiyan' march, over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/gu7R4Ivfcj
— ANI (@ANI) August 27, 2024
इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी तितर बितर नहीं हुए तो पुलिस ने उन पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज कर दिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस आंदोलनकारियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन आंदोलनकारी भी तिरंगे हाथ में लेकर प्रदेश सचिवालय नवान्न अभियान को पूरा करने पर डटे हुए थे. पुलिस के लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. वहीं प्रदर्शनकारियों की ओर से हुई पत्थरबाजी में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक हावड़ा ब्रिज की स्थिति बेहद तनावपूर्ण थी.
#WATCH | West Bengal: Police use water cannons to disperse protestors from Howrah Bridge.
A 'Nabanna Abhiyan' march has been called today over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/bQJ5a3hh1k
— ANI (@ANI) August 27, 2024
हिन्दुस्थान समाचार