अररिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां चोरी के आरोप में एक युवक को खौफनाक सजा दी गई. लोगों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख सभी लोग यही कह रहे हैं, ‘यह तो तालिबानी से भी ज्यादा खतरनाक है’ वहीं दूसरी ओर रादज ने एक्स पर इस घटना की कड़ी निंदा की है.
चोरी के आरोप में युवक को एक दुकान के बाहर रस्सी से बांधकर रखा गया था. लोगों ने आरोप लगाया था कि इसने चोरी की है. पहले कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद युवक के दोनों हाथों को रस्सी से पीछे की ओर बांध दिया, फिर उसके पैंट उतार दिए. दो से तीन लोग युवक को पकड़ कर पीछे से प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाल दिया. सबसे हैरानी की बात ये है कि वहां अन्य लोग इस घटना को देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी ऐसे करने से रोका नहीं. इसी के बीच किसी ने इस घटना का का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की है.