जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के बीच हुई गठबंधन को लेकर बीजेपी के कई दिग्गजों ने कांग्रेस ने कई बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. अमित शाह और सीएम योगी के बाद अब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस गठबंधन को देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता के साथ के खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लालच में बार-बार देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता के साथ के खतरा बनेगा.
‘NC ने कश्मीर को पीछे धकेलने का काम किया’
सीएम ने कहा कि तीन दशकों तक NC ने लगातार कश्मीर को पीछे धकेलने का काम किया है. पार्टी ने कश्मीर में अलगाववाद और विभाजनकारी शक्तियों को बढ़ावा देने का काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि NC ने आतंकवाद और जिहाद को पाला है. कांग्रेस के मनसूबे जनता के सामने स्पष्ट हो गए है कि नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन कर कश्मीर को हिंसा की आग में झोंकना चाहती है.
मुख्यमंत्री धामी राहुल गांधी से पूछे सवाल
मुख्यमंत्री धामी ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ बातचीत कर फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? आगे उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के साथ ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है? क्या वे कश्मीर को फिर से आतंकवाद-अलगाववाद के युग में धकेलना चाहते हैं? क्या कांग्रेस LoC ट्रेड शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के फैसले का समर्थन करती है?